शादी समारोह में बाधा डालने व परिवार पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

शादी समारोह में बाधा डालने व परिवार पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज

शादी समारोह में बाधा डालने व परिवार पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज
Modified Date: May 1, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: May 1, 2025 10:24 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), एक मई (भाषा) जिले के भोपा थाना क्षेत्र के नगला बुजुर्ग गांव में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर शादी समारोह में बाधा डालने और दुल्हन के परिवार पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रविशंकर मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई की और वेदपाल कश्यप की बेटी की शादी समारोह को जारी रखने में मदद की।

सीओ ने कहा, ‘वेदपाल की शिकायत के बाद, नसीम, रागिक और रईस नाम के तीन भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं।’

 ⁠

वेदपाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, बारात के उनके घर पहुंचने पर कुछ पड़ोसियों ने तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर आपत्ति जताई और स्थिति बिगड़ गई और पड़ोसियों ने उनके परिवार के सदस्यों पर कथित तौर पर हमला कर दिया और म्यूजिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में