Cyber crime: साइबर ठगी में तीन नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार, सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती कर ऐंठे लाखों रुपए…
Three Nigerian citizens arrested in cyber fraud उत्तर प्रदेश के साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ को एक बड़ी सफलता मिली है।
Three Nigerian citizens arrested in cyber fraud : अमित कुमार/बलिया। उत्तर प्रदेश के साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस का बड़ा इंटरनेशनल साइबर ऑपरेशन नाइजीरियन गैंग के तीन साइबर अपराधी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। बता दें कि बलिया निवासी युवती से 32 लाख की ठगी करने वाले तीन नाइजीरियन नागरिकों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस टीम सात मोबाइल, दो लैपटॉप, चार पासपोर्ट, चार भारतीय व चार नाइजीरियन सिम कार्ड बरामद किया है।

Read more: Swastika sign: स्वस्तिक चिन्ह खोलता है भाग्य, जानें हिन्दुओं के लिए क्यों है खास…
रानी की सराय थाना परिसर स्थित साइबर क्राइम थाने में 14 मई को बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने तहरीर दी। बताया कि इंस्ट्राग्राम आईडी लारेंस एंड माइकल 022 द्वारा उसके साथ दोस्ती की गई। इसके बाद मेरी शादी में महंगे उपहार देने के नाम पर लगभग 32 लाख रुपए की साइबर धोखाधड़ी कर ली गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

Three Nigerian citizens arrested in cyber fraud : इस दौरान पता चला कि दिल्ली में बैठे तीन नाइजीरियन नागरिकों ने युवती के साथ ठगी की है। गिरोह के तीनों सदस्य दिल्ली के चंदर बिहार में रहते हैं। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम 16 सितंबर को दिल्ली पहुंच गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश देकर नाइजीरियन नागरिक चिबूके आस्टिन, चिमेजी जस्टिस और चिमामक्पा किजिटो को गिरफ्तार किया।

Facebook



