शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर थम गई तीनों की सांसें, मचा हड़कंप
शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को पिकअप ने मारी टक्कर, मौके पर थम गई तीनों की सांसें, मचा हड़कंप! Road Accident in UP
Road Accident in Odisha
हापुड़: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी ।
Road Accident in UP पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला राजमार्ग पर एक दूध की पिकअप गाड़ी ने शादी समारोह से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान देवा (21) आकाश (25) और केशव (17) के तौर पर की गयी है। अधिकारी ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी, तीनों गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे ।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी सूचना परिजनों को दी । मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी धर पकड़ की जा रही है।

Facebook



