Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ढाई साल की मासूम समेत तीन लोगों की मौत

Road Accident News: भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ढाई साल की मासूम समेत तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 04:32 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 04:32 PM IST

Road Accident/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उन्नाव में डंपर की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत।
  • मृतकों में ढाई साल की बच्ची, उसकी मां और चाचा शामिल।
  • पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक की तलाश शुरू की।

उन्नाव: Road Accident News उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक डंपर ने बाइक को रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ढाई साल का मासूम, मां और चाचा शामिल है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Read More: PM Modi Speech: आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का संबोधन आज 3:30 बजे, सीजफायर के बाद वायुसेना के शूरवीरों से की मुलाकात

Road Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के फरहदपुर गांव के पास हुई है। बताया जा रहा है कि अजगैन थाना क्षेत्र के ओहरापुर ओड़िया गांव निवासी अंकित की ढाई साल की बेटी आकृति की तबीयत खराब थी। बच्ची की दवा लेने के लिए उसकी मां रंगीता (30 वर्ष) और अंकित का छोटा भाई (24 वर्ष) बाइक से हसनगंज गए थे। इसी दौरान वापस लौटते समय तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।

Read More: Mike Hesson New Coach of Pakistan: विश्वकप में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी माइक हेसन को पाकिस्तान ने बनाया कोच, पीसीबी ने किया ऐलान

हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और आरोपी चालक की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

उन्नाव हादसे में कितने लोगों की मौत हुई?

उन्नाव हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई — ढाई साल की बच्ची, उसकी मां और चाचा।

डंपर चालक को गिरफ्तार किया गया क्या?

नहीं, डंपर चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और डंपर को कब्जे में ले लिया गया है।

हादसा कहां हुआ और किस कारण?

यह हादसा हसनगंज थाना क्षेत्र के फरहदपुर गांव के पास हुआ, जब बाइक पर सवार तीन लोग दवा लेकर लौट रहे थे और तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी।