दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रौंदा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रौंदा! Three people of the same family died

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रौंदा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Four people died

Modified Date: December 10, 2022 / 11:50 pm IST
Published Date: December 10, 2022 11:25 pm IST

बिजनौर: बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके में शनिवार की शाम एक ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो वर्षीय बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: FIFA World Cup 2022: मोरक्को ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी और अरब देश बना

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज शर्मा ने बताया कि आज शाम धामपुर मार्ग पर सेवक फार्म के सामने शफीकुद्दीन की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी और तभी सामने से आ रहे ट्रक ने शफीकुद्दीन की पत्नी रोशन जहां (38), उसके पुत्र अरहान (दो) और शफीक के साढ़ू की बेटी जोया (16) को कुचल दिया। उनके अनुसार शफीक बच गया।

 ⁠

Read More: अपने इस विज्ञापन के चलते बुरी तरह ट्रोल हो रहे फिटनेस किंग, यूजर्स जमकर सुना रहे खरी खोटी 

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि शफीक पत्नी और बेटे के साथ साढ़ू के घर नींदड़ गया था और वहां से लौटते हुए जोया भी उनके साथ आ रही थी। एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजकर मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।