दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रौंदा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रौंदा! Three people of the same family died
Four people died
बिजनौर: बिजनौर जिले के नूरपुर थाना इलाके में शनिवार की शाम एक ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो वर्षीय बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज शर्मा ने बताया कि आज शाम धामपुर मार्ग पर सेवक फार्म के सामने शफीकुद्दीन की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी और तभी सामने से आ रहे ट्रक ने शफीकुद्दीन की पत्नी रोशन जहां (38), उसके पुत्र अरहान (दो) और शफीक के साढ़ू की बेटी जोया (16) को कुचल दिया। उनके अनुसार शफीक बच गया।
Read More: अपने इस विज्ञापन के चलते बुरी तरह ट्रोल हो रहे फिटनेस किंग, यूजर्स जमकर सुना रहे खरी खोटी
उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि शफीक पत्नी और बेटे के साथ साढ़ू के घर नींदड़ गया था और वहां से लौटते हुए जोया भी उनके साथ आ रही थी। एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Facebook



