बरेली में रामगंगा नदी में स्नान करने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत

बरेली में रामगंगा नदी में स्नान करने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत

  •  
  • Publish Date - May 30, 2023 / 07:05 PM IST,
    Updated On - May 30, 2023 / 07:05 PM IST

बरेली, (उप्र) 30 मई (भाषा) बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को रामगंगा में स्नान करने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बरेली में ज्येष्ठ दशहरा पर्व पर मंगलवार से रामगंगा नदी के तट पर मेला आयोजन शुरू हुआ और इस मौके पर लोगों ने सुबह तड़के से ही स्नान शुरू कर दिया था।

पुलिस का कहना है कि भमोरा थानाक्षेत्र में मुड़किया घाट पर ज्येष्ठ दशहरा मेले आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग स्नान को आए थे।

थाना प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि गौसगंज गांव के अनुज (15 ), उसके चचेरे भाई अरविंद (16), कीरतपुर गांव के (11) स्नान के दौरान गहरे पानी में चले गये जिससे वे डूब गए।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तीनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

ताजा खबर