पीलीभीत में बाघ ने किया हमला, एक व्यक्ति की मौत

पीलीभीत में बाघ ने किया हमला, एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 05:16 PM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 05:16 PM IST

पीलीभीत (उप्र), 21 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे संडई गांव में मछली पकड़ने गए एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसका अधखाया शव बृहस्पतिवार को गन्ने की खेत से बरामद किया गया । वन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

जिला वन अधिकारी (सामाजिक वानिकी) संजीव कुमार ने बताया कि एक युवक की बाघ के हमले में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि उसकी कमर के ऊपर का हिस्सा बाघ खा गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि साथ ही बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र की माला कॉलोनी निवासी रघुनाथ (32) अपने साथी के साथ बुधवार देर शाम मछली पकड़ने गया था, तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया ।

कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस ने ड्रोन की मदद से मौके से आधा किलोमीटर दूर गन्ने के खेत से शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि कर्मियों ने गोली चला कर बाघ को वहां से भगाया ।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन