दादी को बचाने की कोशिश के दौरान सांप ने बच्चे को काटा, मौत

दादी को बचाने की कोशिश के दौरान सांप ने बच्चे को काटा, मौत

  •  
  • Publish Date - August 17, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - August 17, 2025 / 07:37 PM IST

बलिया (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में अपनी दादी को बचाने की कोशिश में सर्पदंश से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के दराव गांव में शुक्रवार रात अनुज (11) अपनी दादी के साथ घर में चौकी पर सोया हुआ था और रात करीब 11 बजे अनुज की नींद अचानक खुल गई तो उसने देखा कि एक सांप उसकी दादी के पेट पर बैठा हुआ है।

उनके मुताबिक, अनुज ने दादी को बचाने के लिए सांप को हटाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान सांप ने अनुज को डस लिया।

उन्होंने बताया कि अनुज की चीख सुनकर परिजन जाग गए और आनन-फानन में उसे बांसडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, मगर गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान