उप्र : मुजफ्फरनगर में संपत्ति विवाद को लेकर किन्नर की हत्या

उप्र : मुजफ्फरनगर में संपत्ति विवाद को लेकर किन्नर की हत्या

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 10:25 PM IST

मुजफ्फरनगर, पांच जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मनवाड़ा गांव में बृहस्पतिवार को संपत्ति के विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच हुई हिंसक झड़प में मुस्कान नामक 25 वर्षीय किन्नर (ट्रांसजेंडर) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि झड़प के दौरान मुस्कान की मौत हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब किन्नर मुस्कान और उसकी भाभी एक मकान के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गईं। यह बहस जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।

पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत