Accident News : ट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में महिला की मौके पर मौत, एक व्यक्ति घायल..
Bareilly Accident News : बरेली में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार एक व्यक्ति घायल हो गया और उसकी पत्नी की मौत हो गयी।
Bareilly Accident News : बरेली। बरेली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिला मुख्यालय के सेटेलाइट बस अड्डे के पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार एक व्यक्ति घायल हो गया और उसकी पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
Bareilly Accident News : बस अड्डे पर तैनात उप निरीक्षक संग्राम सिंह ने बताया कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कोहड़ा पीर के निवासी मोहम्मद आलीशान (52) अपनी पत्नी जाहिदा अंजुम (51) के साथ शनिवार देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे, जैसे ही आलीशान ने शहामतगंज की ओर स्कूटी मोड़ी पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
सिंह ने बताया कि आलीशान और उनकी पत्नी दोनों गिर गए और पीछे से आ रहे एक ट्रक ने अंजुम को कुचल दिया, जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत ही हो गयी जबकि आलीशान घायल हो गए।उन्होंने कहा कि भगाने की कोशिश कर रहे ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है, मामले की जांच जारी है।

Facebook



