कौशांबी में ट्रक पलटने से चालक और खलासी की मौत

कौशांबी में ट्रक पलटने से चालक और खलासी की मौत

कौशांबी में ट्रक पलटने से चालक और खलासी की मौत
Modified Date: September 23, 2023 / 03:04 pm IST
Published Date: September 23, 2023 3:04 pm IST

कौशांबी (उप्र) 23 सितंबर (भाषा) कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर शनिवार को सुबह एक अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया, जिससे चालक व खलासी (सहयोगी) सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एटा जनपद निवासी चालक ध्यान पाल (59) अपने खलासी सुरजीत (22) के साथ आज सुबह डीसीएम ट्रक लेकर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के गुलामीपुर के पास अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया, जिससे चालक ध्यान पाल व खलासी सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

सीओ ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज


लेखक के बारे में