कछुआ तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में कछुए बरामद

कछुआ तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में कछुए बरामद

कछुआ तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में कछुए बरामद
Modified Date: July 21, 2023 / 09:55 pm IST
Published Date: July 21, 2023 9:55 pm IST

प्रतापगढ़ (उप्र) 21 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित राजकीय रेल थाना पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से शुक्रवार को दो कछुआ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से बड़ी संख्या में बोरी व थैले में भरे कछुए बरामद किए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

राजकीय रेल पुलिस प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने शुक्रवार की शाम बताया कि जांच पड़ताल के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर माल्दा टाऊन के लिए ट्रेन का इंतज़ार कर रहे कछुआ तस्करों -सोनू व महराची – को गिरफ्तार किया गया।

सिंह ने बताया कि उनके पास से बोरी व थैले में भरे (207) दो सौ सात कछुए बरामद किए गए ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। बरामद कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द किया गया।

जिला वन अधिकारी प्रतापगढ़ जेपी श्रीवास्तवा नें बताया कि प्रतापगढ़ राजकीय रेलवे पुलिस से 207 कछुए प्राप्त हुए हैं। न्यायालय के आदेश के बाद इन कछुओं को सई नदी में छोड़ दिया जाएगा।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में