गोकशी के दो आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गोकशी के दो आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गोकशी के दो आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
Modified Date: September 21, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: September 21, 2025 7:35 pm IST

बहराइच (उप्र), 21 सितंबर (भाषा) बहराइच जिले के नानपारा इलाके में गोकशी मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने रविवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोकशी के मुख्य आरोपी के पैर में गोली लगी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि नानपारा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को गोकशी के आरोप में एक मुकदमा दर्ज किया गया था और पुलिस को जानकारी मिली थी कि इस मामले में फरार मुख्य आरोपी वसीम अपने एक साथी के साथ नेपाल भागने की फिराक में है।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह सूचना पर पुलिस ने नहर पर बने मथुरा पुल पर हाड़ा बसेहरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी।

 ⁠

अधिकारी के मुताबिक, इस दौरान वसीम कथित तौर पर गोकशी में शामिल रहे अपने एक अन्य साथी खुदाबख्श के साथ बगैर नंबर प्लेट वाली एक मोटरसाइकिल से आते हुए दिखायी दिया।

तिवारी ने बताया कि पुलिस ने वसीम और खुदाबख्श को रूकने को कहा तो उन्होंने रूकने के बजाय उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलायीं और बचाव में पुलिस ने भी गोली चलायी।

उन्होंने बताया कि वसीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा उसे फौरन पकड़ लिया गया तथा जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

अधिकारी ने बताया कि वसीम का दूसरा साथी खुदाबख्श भागने की कोशिश कर रहा था मगर पुलिस ने उसे भी काबू कर लिया।

तिवारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की जानकारी की जा रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में