प्रतापगढ़ (उप्र) 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल ने बुधवार को बताया कि थाना नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव क्षेत्र के गड़ई चकदहिया कारीघाट के निकट मंगलवार रात जांच कर रहे थे तभी रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी।
पुलिस की ओर से की गई जवाबी गोलीबारी के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश अभिषेक उर्फ दउवा घायल हो गया, जिसके बाद उसे और उसके साथी रंजीत सरोज उर्फ निरहू को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 10 जनवरी को एक महिला का पर्स व मोबाइल छीनने की बात स्वीकार की।
भाषा सं जफर मनीषा जोहेब
जोहेब