उप्र के गाजियाबाद में बहन की हत्या कर शव नहर में फेंकने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
उप्र के गाजियाबाद में बहन की हत्या कर शव नहर में फेंकने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
गाजियाबाद (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद जिले में 18 वर्षीय लड़की की उसके भाइयों ने कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को यहां गंग नहर में फेंक दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण क्षेत्र) विवेक चंद्र यादव ने बताया, ‘‘हमने शनिवार को मुरादनगर थाना क्षेत्र में गंग नहर के पास से सूफियान और उसके चचेरे भाई महताब को गिरफ्तार किया। दोनों ने सूफियान की बहन शीबा (18) की गला दबाकर हत्या करके उसके शव को नहर में फेंक दिया था।’’
पुलिस के अनुसार सूफियान और महताब शीबा के दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति के साथ कथित संबंधों से नाराज थे।
यादव ने बताया, ‘‘नहर में शव का पता लगाने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम की मदद ली जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।’’
भाषा सं. सलीम सुरभि
सुरभि

Facebook



