मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 जुलाई (भाषा) शामली जिले के कैराना थाना क्षेत्र के कैराना कस्बे में ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी (एसएचओ) धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बारातघर के पास ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि सूचना गलत थी और आसमान में कोई ड्रोन नहीं दिखा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में रविवार रात आसिफ और मोहम्मद साहिब नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया।
सिंह के मुताबिक, पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों ने रविवार रात 12 बजे ‘112 डायल’ नंबर पर नियंत्रण कक्ष को सूचना दी और पालिका के पास बारातघर में लोगों को इकट्ठा किया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न गांवों में ड्रोन को लेकर अफवाहें फैल रही हैं और डर के मारे लोग रात में अपने गांवों में अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं।
भाषा सं आनन्द
नोमान
नोमान