UP Road Accident News: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, दो सगे भाइयों की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर
UP Road Accident News: पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bhind Crime News/Image Credit: IBC24
- पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
- इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
- हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
UP Road Accident News: पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
UP Road Accident News: सड़क हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस की टीम ने बताया कि, पीलीभीत जिले के गजरौला कलां क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यहां बताया कि बृहस्पतिवार की रात गजरौला कलां थाना क्षेत्र के पटपुर गांव के पास एक कार अचानक बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।
घायलों का इलाज जारी
UP Road Accident News: पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार सवार शिवकुमार (32) एवं उसके भाई रूपलाल (50) की मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उसने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग जमुनिया से अपने गांव अजीतपुर पटपुरा लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद कार की तेज रफ्तार हादसे की वजह बताई जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Facebook



