UP Road Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान दो भाइयों की हुई मौत

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 13, 2025 / 02:52 PM IST,
    Updated On - October 13, 2025 / 02:55 PM IST

UP Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया।
  • इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई।
  • पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

UP Road Accident News: सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए भेज दिया है। दरअसल, सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें: IRCTC Scam Case: आईआरसीटीसी घोटाला मामले पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, “तूफानों से लड़ने का मजा ही कुछ और है”.. आप भी सुनें

कैसे हुआ हादसा

UP Road Accident News:  पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि महोली थाना क्षेत्र के दुलामऊ गांव के निवासी मकू (53) और उसका भाई हरिनाम (48) रविवार को अपनी बहन के घर से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में परसौली गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें: Chandrashekhar Azad: मंच पर फूट-फूटकर रो पड़े सासंद चंद्रशेखर आजाद! गर्लफ्रेंड रोहिणी के आरोपों पर दिया जवाब, फिर चश्मा उतारकर पोंछे आंसू, देखें वीडियो

पुलिस ने शुरू की वाहन की तलाश

UP Road Accident News:  उन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को तुरंत मिश्रिख के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मोटरसाइकिल को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।