Chandrashekhar Azad/Image Source: IBC24
प्रयागराज: Chandrashekhar Azad: नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद का दर्द रविवार को प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम के मंच पर छलक पड़ा। दलितों के उत्पीड़न और सामाजिक अन्याय के मुद्दे पर बोलते हुए वे अचानक भावुक हो गए और मंच पर ही रोने लगे।
प्रयागराज के कादिलपुर स्थित राजरानी गार्डन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के दौरान चंद्रशेखर आज़ाद ने जब अपने समर्थकों और समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचारों का ज़िक्र किया तो उनकी आँखों से आँसू निकल पड़े। उन्होंने अपना चश्मा उतारकर आंसू पोंछे और कहा कि मेरे भाइयों की पीठ पर लाठियां बरसाई जा रही हैं उन्हें अपमानित किया जा रहा है।
Chandrashekhar Azad: कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर ने न केवल सामाजिक मुद्दों पर बात की बल्कि पिछले कुछ महीनों से उनसे जुड़े व्यक्तिगत विवादों को भी संबोधित किया। उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका रोहिणी घावरी द्वारा लगाए जा रहे लगातार आरोपों पर पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया दी। आज़ाद ने कहा कि वे इन आरोपों से टूटे नहीं हैं लेकिन जो मानसिक पीड़ा और व्यक्तिगत हमले उन्हें झेलने पड़ रहे हैं वह उनके लिए बेहद तकलीफदेह हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वे अफ़वाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक संघर्ष में एकजुट रहें।
▶️प्रयागराज: आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद भावुक नजर आए। कादिलपुर स्थित राजरानी गार्डन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के दौरान वे मंच पर बोलते-बोलते रो पड़े। उन्होंने कहा, “मेरे भाइयों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्हें अपमानित किया जा रहा है। इसी बीच… pic.twitter.com/BPysZ6PEuZ
— IBC24 News (@IBC24News) October 13, 2025