कुशीनगर में अपशिष्ट जल से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
कुशीनगर में अपशिष्ट जल से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
कुशीनगर (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) कुशीनगर जिले के खड्डा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चों की अपशिष्ट जल से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली पूरब टोला में पूर्वाह्न करीब साढे़ 11 बजे रामायण नामक व्यक्ति का बेटा आर्यन (पांच) और उसके पड़ोसी दीपलाल का पुत्र मंगल (तीन) घर के पास क्रिकेट खेल रहे थे और इसी दौरान गेंद एक घर के पास गंदा पानी जमा करने के लिए बने गड्ढे में चली गयी तथा दोनों बच्चे गेंद निकालने के लिये गड्ढे में उतरे लेकिन वे उसी में डूब गए।
उन्होंने बताया कि मौके पर जुटे लोगों ने दोनों बच्चों को बाहर निकालकर तुर्कहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी रामवीर सिंह और खड्डा थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook


