नदी में नहाते समय दो बच्चे डूबे, एक को बचा लिया गया
नदी में नहाते समय दो बच्चे डूबे, एक को बचा लिया गया
लखनऊ, 29 अगस्त (भाषा) राजधानी के गोसाईंगंज इलाके में शुक्रवार को लोनी नदी में नहाने गए चार साल के दो बच्चे डूब गए, जबकि एक को बचा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि यह घटना लोदपुरवा गाँव में हुई जहाँ साजन का बेटा गौरव, अंकित की बेटी हिमानी और गुड्डू का बेटा विराट अपने घरों से लगभग 500 मीटर दूर नदी में नहाने गए थे।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘गौरव और हिमानी दोनों डूब गए, जबकि विराट को बचा लिया गया और वह सुरक्षित है।’
पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
भाषा सं जफर नरेश
नरेश

Facebook



