दो चचेरे भाई स्नान करते हुए गंगा नदी में डूबे

दो चचेरे भाई स्नान करते हुए गंगा नदी में डूबे

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 10:42 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 10:42 am IST

बलिया (उप्र), 14 मई (भाषा) जिले के एक गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए दो चचेरे भाई स्नान करते हुए गंगा नदी में डूब गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के नई बस्ती दलजीत टोला जय प्रकाश नगर निवासी प्रियांशु कुमार यादव (16 वर्ष) और उसका चचेरा भाई डब्लू यादव (15) सेमरिया डेरा पुरवा गांव में एक विवाह में शामिल होने अपनी बुआ के घर आए थे।

उन्होंने बताया कि दोनों मंगलवार शाम गंगा नदी में स्नान कर रहे थे तभी गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

बैरिया क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बुधवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों की तलाश शुरु कर दी।

फिलहाल पुलिस को दोनों का पता नहीं चला है।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)