मैनपुरी में शादी समारोह से लौट रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत

मैनपुरी में शादी समारोह से लौट रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत

मैनपुरी में शादी समारोह से लौट रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत
Modified Date: November 25, 2025 / 01:09 pm IST
Published Date: November 25, 2025 1:09 pm IST

मैनपुरी (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह हादसा सोमवार को ग्वालियर-बरेली मार्ग पर नगला केहरी गांव के पास हुआ। मिठास ने बताया कि एटा जिले के दादूपुर असगरपुर गांव निवासी अभय प्रताप (25) और गौरव उर्फ जानू (25) किशनी में एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे। दोनों चचेरे भाई थे।

पुलिस अधिकारी के अनुसार शादी में शामिल होने के बाद दोनों सोमवार को बाइक से घर लौट रहे थे और जब बेवर थाना क्षेत्र में नगला केहरी गांव के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

 ⁠

मिठास ने बताया कि अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बेवर थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल गौरव को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया, लेकिन आगरा ले जाते समय गौरव ने भी दम तोड़ दिया। मिठास ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव उनके परिवार को सौंप दिए गए।

भाषा सं आनन्द वैभव

वैभव


लेखक के बारे में