आगरा में खेत में पानी लगा रहे दो चचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या

आगरा में खेत में पानी लगा रहे दो चचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या

आगरा में खेत में पानी लगा रहे दो चचेरे भाईयों की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: December 16, 2021 11:27 pm IST

आगरा, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को रास्ते के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर दो चचेरे भाईयों की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से इसके बारे में जारकारी ली । सिंह के अनुसार मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए चार टीमें गठित कर दी गयी हैं । उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर शांति है और पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। अधिकारी ने बताया कि मरने वाले दोनों भाईयों की पहचान महेश और दिनेश के रूप में की गयी है ।

 ⁠

इस बीच आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस वे इंटरचेंज के पास आज सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि पास में युवक की बाइक पड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाले की पहचान रोहित चौहान के रूप में की गयी है।

पुलिस बताया कि दूसरी तरफ, थाना शाहगंज अंतर्गत दौरेठा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि विवाद शांत कराने गयी महिला शिमला देवी (60) आपसीं खींचतान में गिर गयी और बेहोश हो गयी, जब उसे उपचार के लिए ले गये तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में