गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार |

गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 7, 2021/1:56 pm IST

गाजियाबाद (उप्र), सात सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो कथित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात हुई मुठभेड़ में सबीर और नूर इस्लाम के पांव में गोली लग गई और उन्हें नजदीक ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये दोनों हापुड़ के निवासी हैं।

गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर और वाराणसी जिलों के साथ-साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली में दोनों के खिलाफ 33 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

राजा ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गोलियां चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उनके पैरों में गोली लग गई। पुलिस कॉन्स्टेबल अरविंद भी मुठभेड़ में घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्तौल, कारतूस, 15000 रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)