School Holiday : राजधानी में दो दिन तक नहीं लगेंगी 8वीं तक की कक्षाएं, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Two days holiday in all schools of Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
Diwali 2024 holiday in Chhattisgarh
Two days holiday in all schools of Lucknow: लखनऊ। देशभर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इन दिनों उत्तर प्रदेश कोहरे के आगोश में खोया हुआ है। प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पिछले दो तीन दिनों से सूरज नहीं दिखा है। मौसम विभाग ने अनुसार मौसम के अभी ठंडे बने रहने के आसार जताए हैं। प्रदेश में इस वक्त सर्दी का सितम जारी है। शहरों में लगातार सीवियर कोल्ड रहा। सर्दी से थर-थर कांपे रहे लोगों को अलाव का सहार लेना पड़ रहा है। तापमान में गिरावट आने से सर्दी की चुभन बढ़ गई है।
यूपी के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित
Two days holiday in all schools of Lucknow : लखनऊ में भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। ताजा आदेश के मुताबिक, राजधानी में 8वीं तक के स्कूल 15 और 16 जनवरी को बंद रहेंगे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। वहीं, 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। इनकी क्लासेज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगी। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल सिंह गंगवार ने यह आदेश जारी किया है।

बता दें कि ठंड को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड डे को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसके चलते आगामी 2 दिनों में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप रहेगा। यूपी के अधिकांश जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है। आगामी 2 दिनों तक कई जिलों में कोहरे की संभावना भी जताई गई है।

Facebook



