नव वर्ष का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे दो दोस्तों की दुर्घटना में मौत
नव वर्ष का जश्न मनाने नैनीताल जा रहे दो दोस्तों की दुर्घटना में मौत
बरेली (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) बरेली जिले में बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर बुधवार को एक मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण टक्कर में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
बहेड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नगर के मोहल्ला गोदाम निवासी मोहम्मद सैफ (21) और महताब (19) नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए मोटरसाइकिल से नैनीताल जा रहे थे। रास्ते में मुन्डिया टोल प्लाजा के पास उनकी मोटरसाइकिल की अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली से भीषण टक्कर हो गई, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं।
भाषा सं. सलीम गोला
गोला

Facebook



