पेड़ से टकराने के बाद सीएनजी कार में आग लगी, दो लोगों की मौत

पेड़ से टकराने के बाद सीएनजी कार में आग लगी, दो लोगों की मौत

पेड़ से टकराने के बाद सीएनजी कार में आग लगी, दो लोगों की मौत
Modified Date: March 14, 2025 / 06:51 pm IST
Published Date: March 14, 2025 6:51 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 मार्च (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र में शुक्रवार को पेड़ से टकराने के बाद एक सीएनजी कार में आग लग गयी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र में भोकाहेरी-बसेड़ा मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे उसमें आग लग गयी। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार सवार मेनपाल (35) और राजू (30) की मौत हो गयी थी।

उन्होंने बताया कि हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

भाषा सं. सलीम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में