पेड़ से टकरायी मोटरसाइकिल : दो लोगों की मौत

पेड़ से टकरायी मोटरसाइकिल : दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 01:36 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 01:36 PM IST

बलिया (उप्र), 25 जुलाई (भाषा) बलिया जिले के खेजुरी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक बेकाबू मोटरसाइकिल के पेड़ से टकराने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र में करम्मर पुलिया के पास पचखोरा-करम्मर मार्ग पर एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी। इस हादसे में संतोष पासवार (32) और नरेश भारती (35) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना के समय दोनों व्यक्ति करम्मर गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी मोटरसाइकिल के सामने अचानक बकरी आ गई। इसी वजह से उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि संतोष और नरेश दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं. सलीम नरेश

नरेश