MP News
भोपाल: MP News एमपी की मोहन सरकार के दो साल पूरे होने को लेकर शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा मौजूद रहे। सीएम मोहन ने 2 साल के काम काज का ब्यौरा दिया। सरकार के रोडमैप पर चर्चा की। उन्होंने नक्सलवाद के खात्मे, नए मेडिकल कॉलेज, औद्योगिक नीति, जनजातीय समाज, शिक्षा-स्वास्थ्य रोजगार, युवा, किसान हर मुद्दे पर अपनी उपलब्धियां गिनाईं। लाड़ली बहना, महिला सशक्तिरण, सुशासन समेत कई मुद्दों पर सरकार का विजन और मिशन पेश किया। विकसित एमपी बनाने का दावा किया।
MP News जहां सीएम मोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो कांग्रेस ने भी मौके पर चौका मारा..प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की घेराबंदी की। आरोप लगाए कि-सरकार के 2 साल भले पूरे हो गए। लेकिन जनता के सवाल अधूरे रह गए। प्रदेश की पहचान बीमारू राज्य के तौर पर हो गई है? 2 साल नहीं 22 साल का हिसाब दें।
तो कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया और कांग्रेस को आईना दिखाया। कुलमिलाकर सीएम मोहन अपने 2 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं, तो कांग्रेस आरोपों के जरिए निशाना साधने में पीछे नहीं है। ऐसे में सवाल ये है कि- सीएम के दावों और विपक्ष के आरोपों में से जनता किसे ज्यादा सही मानती है?