Ujjain Hotel Incident/Image Source: IBC24
उज्जैन: Ujjain Hotel Incident: उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में एक होटल में मुस्लिम युवक और हिंदू युवती के साथ ठहरने का मामला सामने आया है। युवक ने होटल में अपनी पहचान छिपाने के लिए पत्नी का आधार कार्ड इस्तेमाल किया, जिससे होटल संचालक को संदेह हुआ। इसके बाद हिंदू संगठन और पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
Ujjain Hotel Incident: घटना शुक्रवार को गधा पुलिया स्थित हकीमी होटल की है। जानकारी के अनुसार, आगर निवासी शाकिर हुसैन, पिता मेहराजउद्दीन मंसूरी, एक 30 वर्षीय हिंदू युवती के साथ होटल पहुंचे। शाकिर ने कमरा नंबर 153 लेने के लिए अपनी पत्नी रियाना मंसूरी का आधार कार्ड इस्तेमाल किया। होटल संचालक अली अजगर ने युवक के व्यवहार पर संदेह जताया और हिंदू जागरण मंच को सूचना दी। इसके बाद प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सिंह भदौरिया अपने कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ होटल पहुंचे। इस दौरान मितेश खत्री, संजय विश्वकर्मा, कुलदीप लोहार और राहुल चंदेरी भी मौजूद रहे।
Ujjain Hotel Incident: हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि शाकिर पहले आगर के महाकाल अस्पताल में काम करता था, वहीं युवती से उसकी पहचान हुई थी। युवती की शादी हो चुकी है। शाकिर उज्जैन में बड़ौद चौराहा पर लाइफलाइन मेडिकल स्टोर भी संचालित करता है। बताया गया कि युवती ने अपने परिवार को महाकाल दर्शन का बहाना बताकर उज्जैन आने की बात कही थी। पहले उन्हें एक अन्य होटल में कमरा नहीं मिला, जिसके बाद वे हकीमी होटल पहुंचे।