उप्र में ट्रक पेट्रोल पंप की दीवार से टकराया, दो की मौत

उप्र में ट्रक पेट्रोल पंप की दीवार से टकराया, दो की मौत

उप्र में ट्रक पेट्रोल पंप की दीवार से टकराया, दो की मौत
Modified Date: August 2, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: August 2, 2025 1:46 pm IST

झांसी (उप्र), दो अगस्त (भाषा) झांसी ललितपुर राजमार्ग पर तालबेहट के निकट एक ट्रक के पेट्रोल पंप की दीवार से टकराने से ट्रक सवार चालक-परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कोतवाली तालबेहट के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे ललितपुर से झांसी की ओर आ रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और पेट्रोल पंप की दीवार से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक में लदे लोहे आदि की चपेट में आकर ट्रक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। मृतकों की पहचान राजकुमार सहरिया (35) और रमेश पाल (40) के रूप में की गई है।

 ⁠

मिश्रा ने बताया कि इस दुर्घटना में 18 वर्षीय रवि मामूली रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं राजेंद्र शोभना

शोभना


लेखक के बारे में