उत्तर प्रदेश : ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 06:40 PM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 06:40 PM IST

मुजफ्फरनगर, 17 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र (35) नाम का व्यक्ति अपनी सास वीरमती (55) को साथ लेकर बुढ़ाना से मुजफ्फरनगर लौट रहा था कि तभी शाहपुर थाना क्षेत्र के कड़का गांव में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में धर्मेंद्र और वीरमती की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद से फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र