खड़े ट्रक से टकरायी बिहार से आ रहे श्रद्धालुओं की कार, चालक समेत दो की मौत
खड़े ट्रक से टकरायी बिहार से आ रहे श्रद्धालुओं की कार, चालक समेत दो की मौत
बलिया (उप्र), चार दिसंबर (भाषा) बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के बिहार से वाराणसी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार के खड़े ट्रक से टकराने से एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि तड़के लगभग चार बजे बैरिया क्षेत्र स्थित चांद दियर यादव बस्ती के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकरायी। इस घटना में कार चालक आशु सिंह (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को सोनबरसा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में शामिल आरती घोष (11) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय बिहार के वैशाली जिले के निवासी सात लोग कार से दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे थे और रास्ते में कार चालक की आंख लग गई जिसकी वजह से उसकी गाड़ी ट्रक से जा टकरायी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान

Facebook



