करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत

करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत
Modified Date: November 5, 2024 / 04:30 pm IST
Published Date: November 5, 2024 4:30 pm IST

मुजफ्फरनगर, पांच नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात श्रमिक अजय (35) और राजू (25) ट्रैक्टर—ट्रॉली पर गन्ना लादकर मंसूरपुर चीनी मिल ले जा रहे थे। रास्ते में शाहपुर थाना क्षेत्र में मुबारकपुर और धनायन गांवों के बीच ट्रॉली एक हाई वोल्टेज करंट वाले तार के संपर्क में आ गयी। इससे ट्रैक्टर—ट्रॉली में करंट आ गया और इसकी चपेट में आने से दोनों मजदूरों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

 ⁠

भाषा सं. सलीम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में