सहारनपुर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की मौत

सहारनपुर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की मौत

सहारनपुर में अज्ञात वाहन की टक्‍कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की मौत
Modified Date: June 24, 2025 / 01:02 pm IST
Published Date: June 24, 2025 1:02 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 24 जून (भाषा) सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना इलाके में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात हुआ।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना खतौली के अनती गांव के निवासी सुरेश सैनी (48) और मुजफ्फरनगर जिले के भोपा क्षेत्र निवासी वेदपाल (35) सोमवार रात देहरादून से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सहारनपुर लौट रहे थे, तभी छुटमलपुर बाईपास के पास बडकला फ्लाईओवर पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश और वेदपाल दोनों की मौत हो गयी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राहगीरों ने हादसे की जानकारी फतेहपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान हो सके।

भाषा सं आनन्द गोला

गोला


लेखक के बारे में