उप्र: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो नाबालिगों की मौत

उप्र: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो नाबालिगों की मौत

उप्र: तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो नाबालिगों की मौत
Modified Date: December 20, 2025 / 05:25 pm IST
Published Date: December 20, 2025 5:25 pm IST

गाजियाबाद, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मोहिउद्दीन पुर-खरखौदा रोड पर शुक्रवार रात को तेज रफ्तार एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो नाबालिगों की मौत हो गई और एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पांचवीं क्लास के छात्र इमरान (13) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वसीम (16) ने पड़ोसी हापुड़ जिले के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, समद (14) का एक अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि तीनों नाबालिग मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए पास के पेट्रोल पंप जा रहे थे कि तभी ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। सहायक पुलिस आयुक्त (मोदीनगर) अमित सक्सेना ने बताया कि हादसे के समय किसी भी लड़के ने हेलमेट नहीं पहना था।

उन्होंने बताया कि अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है क्योंकि मृतकों के परिवार कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ट्रक का पता लगाने के लिए सड़क किनारे लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों से शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में