अमेठी में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मृत्यु

अमेठी में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मृत्यु

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 04:16 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 04:16 PM IST

अमेठी (उप्र), 10 जुलाई (भाषा) जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग पर अलाईपुर गांव के पास बृहस्पतिवार दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, फतेहपुर जिले में थाना मलवा के अस्ता दमापुर गांव निवासी आकाश दीप रैदास (23) और सर्वेश कनौजिया (25) बाइक से कहीं जा रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मोहनगंज थाना क्षेत्र के अलाईपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मोहनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा कार को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजन को सूचना दे दी गई है।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान