Road Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल
Road Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल
Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- रविवार रात 12 बजे NH-34 पर बुगैचा मोड़ पर हुआ हादसा
- 2 की मौत (एक की मौके पर, एक की इलाज के दौरान)
- 12 लोग घायल, कुछ को मामूली चोटें
हमीरपुर: Road Accident News हमीरपुर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात करीब 12 बजे मौदहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर बुगैचा मोड़ पर हुई जब गांव बुगैचा निवासी एक परिवार के लोग चित्रकूट से मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे।
Road Accident News थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि तभी महोबा से कानपुर की तरफ आ रहे डंपर ने सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार बांदा जिले के निवासी शिवभान सिंह चौहान (45) की मौके पर ही मौत हो गयी और 13 लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सविता (45) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी हैं। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का उपचार जारी है।

Facebook



