Road Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल

Road Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल

Road Accident News: ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल

Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 26, 2025 / 03:30 pm IST
Published Date: May 26, 2025 3:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रविवार रात 12 बजे NH-34 पर बुगैचा मोड़ पर हुआ हादसा
  • 2 की मौत (एक की मौके पर, एक की इलाज के दौरान)
  • 12 लोग घायल, कुछ को मामूली चोटें

हमीरपुर: Road Accident News हमीरपुर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रविवार रात करीब 12 बजे मौदहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर बुगैचा मोड़ पर हुई जब गांव बुगैचा निवासी एक परिवार के लोग चित्रकूट से मुंडन संस्कार कराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे।

Read More: Korba Clothes Theft Video: दिनदहाड़े घर के बाहर सूखते कपड़ों की चोरी! अंडरगारमेंट्स तक ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुई शर्मनाक हरकत

Road Accident News थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि तभी महोबा से कानपुर की तरफ आ रहे डंपर ने सामने से ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार बांदा जिले के निवासी शिवभान सिंह चौहान (45) की मौके पर ही मौत हो गयी और 13 लोग घायल हो गये।

 ⁠

Read More: Raipur Teachers Union Protest: ‘छत्तीसगढ़ में ख़त्म हो जायेंगे 45 हजार शिक्षक के पद?’.. रायपुर में शिक्षक संघ करेगा मंत्रालय का घेराव.. लगाए ये आरोप..

उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सविता (45) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी हैं। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का उपचार जारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।