UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों की मौत, एक किशोर घायल

UP Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा, प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों की मौत, एक किशोर घायल

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 10:36 PM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 10:38 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

बलिया: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में एक प्रधानाध्यापक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र में चिलकहर-टीकादेवरी मार्ग पर सहदेश और मटिंही गांव के बीच गुप्तेश्वर नाथ यादव (55) की एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।

Read More: Apollo Sage Hospital: अपोलो सेज अस्पताल में कंधे की बड़ी गठान की सफल सर्जरी, मरीज का हाथ कटने से बचाया 

UP Road Accident इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि चिलकहर क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के गुप्तेश्वर नाथ यादव शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर बढ़वलिया में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। वह प्रतिदिन की भांति शनिवार की सुबह स्कूल जा रहे थे कि तभी रास्ते में यह घटना हो गई।

Read More: Raipur News: कवर्धा में जुड़वाए गए मौदहापारा और सउदी अरब में बसे लोगों के नाम! उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने क्यों कही ये बात..? 

उभांव थाना क्षेत्र के गौरीताल घोसा गांव के एक मंदिर के निकट शुक्रवार की रात्रि एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें सत्येन्द्र राजभर (18) एवं रवि राजभर (14) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सत्येन्द्र की उपचार के दौरान देर रात्रि मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।