गोंडा में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

गोंडा में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 01:51 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 01:51 PM IST

गोंडा (उप्र), 16 जून (भाषा) गोंडा जिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के दत्तनगर बिसेन निवासी कुणाल शर्मा (20) आज सुबह जब घर के पास हैंडपंप से पानी लेने गया था तो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वह झुलस गया।

परिजन उसे तुरंत गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गए जहां चिकित्सकों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया।

शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम में आकाशीय बिजली गिरने के कारण मौत की पुष्टि हुई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में ग्राम काजीदेवर में आकाशीय बिजली गिरने के कारण रामदेव यादव (46) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

भाषा सं जफर खारी

खारी