कुशीनगर में बस की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
कुशीनगर में बस की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
कुशीनगर (उप्र), 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह एक बस की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इस हादसे से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ, जब दिल्ली से बिहार जा रही एक बस ने बाइक सवार अबरार अंसारी (20) और उसके चाचा अलीम अंसारी (50) को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के तुरंत बाद, पीड़ितों के परिजन और स्थानीय लोग टोल प्लाजा पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई और दुखी परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया।
तमकुहीराज की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) आकांक्षा मिश्रा, तरया सुजान और पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद भीड़ को शांत कर यातायात बहाल कराया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तरयासुजान थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धनवीर सिंह ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच चल रही है।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन

Facebook



