आगरा में मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने के कारण दो छात्रों की मौत

आगरा में मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने के कारण दो छात्रों की मौत

आगरा में मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने के कारण दो छात्रों की मौत
Modified Date: December 1, 2025 / 05:00 pm IST
Published Date: December 1, 2025 5:00 pm IST

आगरा (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) आगरा के हरि पर्वत इलाके में डिवाइडर से मोटरसाइकिल के टकराने के कारण एमबीबीएस के दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार शाम करीब छह बजे उस समय हुआ जब आगरा निवासी सिद्ध गुप्ता (22) और हरदोई निवासी तनिष्क (22) मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।

थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से वह डिवाइडर से जा टकराई, जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घायलों को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर उन्हें सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

शर्मा ने बताया कि उपचार के दौरान दोनों छात्रों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में