दो ट्रकों की टक्कर में दो ट्रक चालकों की मौत

दो ट्रकों की टक्कर में दो ट्रक चालकों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 11, 2024 / 02:36 PM IST,
    Updated On - January 11, 2024 / 03:05 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) जिले के बुढ़ाना पुलिस थाने के अंतर्गत मुदकई गांव के पास बुढ़ाना-बागपत मार्ग पर ट्रकों के आपस में टकराने से दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना बुधवार देर रात हुई और मृतकों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के भूरा (34) और राजस्थान के लक्ष्मीकांत (36) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

भाषा सं जफर नरेश

नरेश