इटावा में घने कोहरे के बीच दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक जिंदा जला

इटावा में घने कोहरे के बीच दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक जिंदा जला

इटावा में घने कोहरे के बीच दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक जिंदा जला
Modified Date: January 2, 2026 / 10:10 am IST
Published Date: January 2, 2026 10:10 am IST

इटावा (उप्र), दो जनवरी (भाषा) इटावा में घने कोहरे के बीच आगरा–इटावा–कानपुर राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक में आग लगने से चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा बृहस्पतिवार देर रात फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पक्का बाग ओवरब्रिज के पास हुआ।

उसने बताया कि हरियाणा से जिप्सम लादकर वाराणसी जा रहा एक ट्रक, आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के कारण उससे टकरा गया। घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी।

 ⁠

पुलिस के अनुसार टक्कर के बाद जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए केबिन तक पहुंच गई।

उसने बताया कि चालक केबिन में ही फंस गया और आग की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने आग की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां भेजी गईं। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

पुलिस ने बताया कि आग लगने की घटना और दमकल एवं पुलिस की कार्रवाई के कारण इस व्यस्त राजमार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।

पुलिस ने बताया कि आग बुझने के बाद केबिन से चालक के अवशेष बरामद किए गए। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी जसकीरत सिंह उर्फ लवली के रूप में हुई।

उसने बताया कि मृतक की शिनाख्त पीछे आ रहे एक अन्य ट्रक के चालक ने की।

पुलिस के अनुसार, क्रेन की मदद से जले हुए ट्रक को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल किया गया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर

शोभना खारी

खारी


लेखक के बारे में