Wild Boar Issue Kerala/Image Source: IBC24
केरल: Kerala News: केरल में लगातार जंगली सूअरों द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर राज्य सरकार ने केंद्र से एक अनोखी और बहस छेड़ने वाली मांग की है। राज्य के कृषि मंत्री पी. प्रसाद ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि यदि केंद्र सरकार जंगली सूअर का मांस खाने की अनुमति देती है तो इससे इन जानवरों की आबादी पर नियंत्रण पाने में मदद मिल सकती है और किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है। Wild Boar Issue Kerala
Wild Boar Issue Kerala: यह बयान कोट्टायम जिले के पालामेल ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सामने आया जहां मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए यह सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जंगली सूअर कोई लुप्तप्राय प्रजाति नहीं है। यदि इसकी अनुमति दी जाए तो न केवल इनकी संख्या नियंत्रित होगी बल्कि किसानों की मेहनत और फसलें भी बच सकेंगी। कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि फिलहाल केंद्र सरकार के वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत जंगली सूअर का शिकार या उसका मांस खाना अवैध है लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में इस कानून पर पुनर्विचार की आवश्यकता है।
Wild Boar Issue Kerala: पी. प्रसाद का मानना है कि यदि जंगली सूअर के मांस के उपभोग को वैध कर दिया जाए तो यह लोगों को इसके शिकार के लिए प्रोत्साहित करेगा और इससे इन जानवरों की बेकाबू होती संख्या पर लगाम लगेगी। इससे उन किसानों को भी राहत मिलेगी जिनकी फसलें हर साल बर्बाद हो जाती हैं।