भदोही में एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, दो महिलाओं की मौत

भदोही में एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, दो महिलाओं की मौत

भदोही में एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, दो महिलाओं की मौत
Modified Date: August 11, 2025 / 11:29 am IST
Published Date: August 11, 2025 11:29 am IST

भदोही (उप्र), 11 अगस्त (भाषा) भदोही में सोमवार सुबह एक एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर गोपीगंज थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब दिल्ली से एक शव लेकर बिहार के बेगूसराय जा रही एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में दो महिलाओं समेत कुल नौ लोग सवार थे और इस हादसे में इन महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक महिलाओं की शिनाख्त की जा रही है।

 ⁠

मांगलिक ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी


लेखक के बारे में