गोंडा में अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियों की मौत

गोंडा में अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियों की मौत

गोंडा में अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवतियों की मौत
Modified Date: December 15, 2025 / 05:54 pm IST
Published Date: December 15, 2025 5:54 pm IST

गोंडा (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) गोंडा जिले में अलग-अलग थानाक्षेत्रों में सोमवार को दो युवतियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार कटरा बाजार थानाक्षेत्र के महादेव गांव में सुबह करीब नौ बजे राधा (19) ने कथित तौर पर फांसी लगा ली। राधा के रिश्तेदार एवं ग्राम प्रधान फूलचंद मिश्र ने बताया कि वह तीन वर्षों से मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था।

कटरा के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक बीमारी के चलते आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। मामले की जांच की जा रही है।

 ⁠

एक अन्य घटना में कौड़िया बाजार निवासी आशु शुक्ला (26) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आशु के पिता दिलीप तिवारी ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है।

कौड़िया के थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में