वाहन के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

वाहन के टक्कर मारने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 18, 2023 / 06:22 PM IST,
    Updated On - May 18, 2023 / 06:22 PM IST

सुल्तानपुर (उप्र), 18 मई (भाषा) सुल्तानपुर जिले के बंधुआकलां क्षेत्र में बृहस्‍पतिवार को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बंधुआकला थाना क्षेत्र के डाहा फिरोजपुर गांव के निवासी मंसूर खान (22) और सुनील कुमार मौर्य (21) नामक युवक मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्‍ते में लखनऊ-वाराणसी राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर बंधुआ रेलवे स्टेशन के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

सूत्रों के मुताबिक भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। उन्होंने बताया कि दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उनके सिर में गहरी चोट लगी और अत्‍यधिक खून बह जाने से दोनों की मौत हो गयी।

उन्‍होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रेलर को जब्‍त करके पुलिस कार्रवाई कर रही है।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष