झांसी में ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत
झांसी में ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत
झांसी (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रक्सा थाने के प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि आज दोपहर एक मोटर साइकिल पर सवार होकर झांसी से ङेली गांव जा रहे दो युवक जब रायल सिटी के पास से गुजर रहे थे, तभी गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने इसके बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से भाग गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ग्राम खजरा, बरुआसागर निवासी अनिल रायकवार (20) एवं दिनेश (18) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों दोस्त मजदूरी के सिलसिले में ग्राम ङेली जा रहे थे। कुमार ने कहा कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित

Facebook



